कक्षा 8 पाठ 1- “लाख की चूड़ियाँ” के प्रश्न-अभ्यास
प्रश्न 1. बचपन में लेखक अपने मामा के गाँव चाव से क्यों जाता था और बदलू को ‘बदलू मामा’ न कहकर ‘बदलू काका’ क्यों कहता था?
उत्तर : बचपन में लेखक को अपने मामा के गाँव जाने का चाव इसलिए था क्योंकि लेखक के मामा के गाँव में रहने वाला बदलू उसे सुंदर-सुंदर लाख की गोलियाँ बनाकर दिया करता था। बदलू लाख की चूड़ियाँ बनाने वाला एक कारीगर था। लेखक को बदलू काका से अत्यधिक लगाव था। लेखक का दोपहर का समय अधिकतर बदलू के पास ही गुजरता था।