Important Questions Answer: NCERT Solutions for Class 6 Hindi Chapter 4 चाँद से थोड़ी सी गप्पें पाठ 4
NCERT Solutions for Class 6 Hindi Chapter 4 Chand Se Thodi Si Gappe- चाँद से थोड़ी सी गप्पें कविता का सारांश: चाँद से थोड़ी सी गप्पें नामक इस कविता के रचयिता श्री शमशेर बहादुर सिंह हैं। वे इस कवता में एक दस-ग्यारह साल की लड़की के रूप में चाँद से गप्पें लड़ा रहे हैं, अर्थात् बातें कर रहे हैं| वे चाँद से कहते हैं कि वैसे तो आप गोल हैं, पर थोड़े तिरछे-से दिखाई देते हैं। आपने तारों-जड़ित आकाश रूपी वस्त्र पहन रखे हैं जिसमें से केवल आपका गोरा-चिट्टा और गोल-मटोल चेहरा ही दिखाई दे रहा है।