MCQ Questions for Class 7 Hindi Chapter 1 Hum Panchhi Unmukt Gagan Ke
MCQ Questions for Class 7 Hindi Chapter 1 Hum Panchhi Unmukt Gagan Ke हम पंछी उन्मुक्त गगन के with Answers
हम पंछी उन्मुक्त गगन के Class 7 MCQs Questions with Answers
Q 1. ‘हम पंछी उन्मुक्त गगन के’ पाठ के रचयिता हैं
(a) भवानी प्रसाद मिश्र (b) सर्वेश्वर दयाल सक्सेना (c) शिवमंगल सिंह ‘सुमन’ (d) महादेवी वर्मा
Ans. (c) शिवमंगल सिंह ‘सुमन’
Q 2. पक्षी कहाँ का जल पीना पसंद करते हैं?
(a) नल का जल (b) वर्षा का जल (c) नदी-झरनों का जल (d) पिंजरे में रखी कटोरी का जल
Ans. (c) नदी-झरनों का जल
Q 3. बंधन किसका है?
(a) स्वर्ण का (b) श्रृंखला का (c) स्वर्ण श्रृंखला का (d) मनुष्य का
Ans. (c) स्वर्ण श्रृंखला का
Q 4. लंबी उड़ान में क्या-क्या संभावनाएँ हो सकती थीं?
(a) क्षितिज की सीमा मिल जाती (b) साँसों की डोरी तन जाती
(c) ये दोनों बातें हो सकती थीं (d) कुछ नहीं होता
Ans. (c) ये दोनों बातें हो सकती थीं
Q 5. पक्षी क्यों व्यथित हैं?
(a) क्योंकि वे बंधन में हैं (b) क्योंकि वे आसमान की ऊँचाइयाँ छूने में असमर्थ हैं (c) क्योंकि वे अनार के दानों रूपी तारों को चुगने में असमर्थ हैं (d) उपर्युक्त सभी
Ans. (d) उपर्युक्त सभी
MCQ Questions for Class 7 Hindi Chapter 1 Hum Panchhi Unmukt Gagan Ke हम पंछी उन्मुक्त गगन के with Answers
हम पंछी उन्मुक्त गगन के Class 7 MCQs Questions with Answers
(1)
हम पंछी उन्मुक्त गगन के
पिंजरबद्ध न गा पाएँगे,
कनक-तीलियों से टकराकर
पुलकित पंख टूट जाएँगे।
हम बहता जल पीनेवाले
मर जाएँगे भूखे-प्यासे,
कहीं भली है कटुक निबौरी
कनक-कटोरी की मैदा से।
Q 1. पक्षी किस रूप में रहना चाहते हैं?
(a) व्याकुल (b) पिंजरे में बंद (c) उन्मुक्त (d) पुलकित
Ans. (c) उन्मुक्त
Q 2. पिंजरे में रहकर पक्षी क्या नहीं कर पाएंगे?
(a) गा नहीं पाएँगे (b) उड़ नहीं पाएंगे (c) कुछ खा नहीं पाएँगे (d) उपर्युक्त सभी
Ans. (a) गा नहीं पाएँगे
Q 3. सोने का पिंजरा भी पक्षियों को क्यों नहीं पसंद आता है?
(a) वे तो खुले आसमान में उड़ना चाहते हैं (b) क्योंकि उनकी आज़ादी छिन जाती है
(c) क्योंकि वे कैदी के रूप में नहीं रहते (d) उपर्युक्त सभी
Ans. (d) उपर्युक्त सभी
Q 4. कनक-तीलियों से टकरा-टकराकर क्या हो गया?
(a) वे आसमान में उड़ने लगेंगे (b) पिंजरा टूट जाएगा (c) उनके पंख टूट जाएँगे (d) उपर्युक्त सभी
Ans. (c) उनके पंख टूट जाएँगे
Q 5. ‘कनक’ शब्द का अर्थ है-
(a) चाँदी (b) पीतल (c) सोना (d) ताँबा
Ans. (c) सोना
MCQ Questions for Class 7 Hindi Chapter 1 Hum Panchhi Unmukt Gagan Ke हम पंछी उन्मुक्त गगन के with Answers
हम पंछी उन्मुक्त गगन के Class 7 MCQs Questions with Answers
(2)
स्वर्ण-शृंखला के बंधन में
अपनी गति, उड़ान सब भूले,
बस सपनों में देख रहे हैं
तरु की फुनगी पर के झूले।
ऐसे थे अरमान कि उड़ते
नीले नभ की सीमा पाने,
लाल किरण-सी चोंच खोल
चुगते तारक-अनार के दाने।
Q 1. पिंजरे में पक्षी क्या-क्या भूल जाते हैं?
(a) अपनी गति (b) अपनी उड़ान (c) अपनी गति-उड़ान (d) इनमें कोई नहीं
Ans. (c) अपनी गति-उड़ान
Q 2. पक्षी क्या सपना देखते हैं?
(a) आसमान में उड़ने का (b) वृक्ष की फुनगी पर झूलने का
(c) पिंजरा तोड़ डालने का (d) पिंजरे से भाग जाने का
Ans. (b) वृक्ष की फुनगी पर झूलने का
Q 3. ‘फुनगी’ शब्द का अर्थ होता है-
(a) सफ़ेद फूल (b) पेड़ की सबसे ऊँची चोटी का सिरा (c) लंबी टहनी (d) ऊँची टहनी
Ans. (b) पेड़ की सबसे ऊँची चोटी का सिरा
Q 4. पिंजरे में कैदी पक्षियों के साथ क्या हुआ?
(a) वे बहुत दुखी हो गए (b) उन्हें अपनी भावना दबानी पड़ी
(c) वे बंधकर जीने को मजबूर हो गए (d) उपर्युक्त सभी कथन
Ans. (d) उपर्युक्त सभी कथन
Q5. लाल किरणों-की सी चोंच से क्या तात्पर्य है?
(a) लाल चोंच (b) सूर्य की किरणों जैसी लंबाई लिए चोंच (c) सूर्य की किरण के सामान लाल चोंच (d) इनमें कोई नहीं
Ans. (c) सूर्य की किरण के सामान लाल चोंच
Q 6. ‘अनार के दाने’ किसके प्रतीक हैं?
(a) अनार के दाने रूपी आसमान के तारे (b) लाल अनार के दाने
(c) बड़े अनार के दाने (d) छोटे-बड़े अनार के दाने
Ans. (a) अनार के दाने रूपी आसमान के तारे
MCQ Questions for Class 7 Hindi Chapter 1 Hum Panchhi Unmukt Gagan Ke हम पंछी उन्मुक्त गगन के with Answers
हम पंछी उन्मुक्त गगन के Class 7 MCQs Questions with Answers
(3)
होती सीमाहीन क्षितिज से
इन पंखों की होड़ा-होड़ी,
या तो क्षितिज मिलन बन जाता
या तनती साँसों की डोरी।
नीड़ न दो, चाहे टहनी का
आश्रय छिन्न-भिन्न कर डालो,
लेकिन पंख दिए हैं तो
आकुल उड़ान में विघ्न न डालो।
Q 1. पक्षी किसकी सीमा पाना चाहते हैं?
(a) नीले आसमान की (b) उड़ान की (c) अनार की (d) तारे की
Ans. (a) नीले आसमान की
Q 2. उपरोक्त पद्यांश में पक्षियों की इच्छा है
(a) आकाश छूने की (b) क्षितिज को पा जाने की (c) निरंतर उड़ते रहने की (d) आराम पाने की
Ans. (a) आकाश छूने की
Q 3. पक्षियों का क्या प्रण है?
(a) क्षितिज पाने हेतु पिंजरा तोड़ देंगे (b) क्षितिज मिलन करेंगे या प्राण त्याग देंगे
(c) क्षितिज मिल हेतु होड़ लगाएँगे (d) क्षितिज मिलन न होने पर विचलित न होना
Ans. (b) क्षितिज मिलन करेंगे या प्राण त्याग देंगे
Q 4. ‘क्षितिज’ को कैसा बताया गया है?
(a) सीमित (b) सीमाहीन (c) बंद (d) बड़ा
Ans. (b) सीमाहीन
Q 5. ‘लाल किरण की चोंच’ में कौन-सा अलंकार है?
(a) अनुप्रास (b) उपमा (c) रूपक (d) यमक
Ans. (b) उपमा
Q 6. ‘आकुल उड़ान’ शब्द का क्या अर्थ है?
(a) व्याकुल होकर उड़ना (b) अंधाधुंध उड़ना (c) उड़ने की अधीरता (d) धीरे-धीरे उड़ना
Ans. (c) उड़ने की अधीरता
MCQ Questions for Class 7 Hindi Chapter 1 Hum Panchhi Unmukt Gagan Ke हम पंछी उन्मुक्त गगन के with Answers
हम पंछी उन्मुक्त गगन के Class 7 MCQs Questions with Answers